One Season

वो आज यहाँ है मेरे साथ. अपनी कलम और अपने पन्ने के साथ. अपने सवेरे और अपनी चाय से साथ. वो लिखता है पहाड़ों में और बर्फ यहाँ मेरे मैदान में गिरती है. पर शायद हमारी ऋतू बस एक ही है. एक जैसी. हम दोनों की खिड़कियों में हमेशा एक कोहरा सा जमा रहता है, एक सूखे गुलाब की पँखड़िया उड़ कर आती हैँ ना जाने कहाँ से और हमेशा एक कविता छोड़ जाती हैँ हमारे सुनसान कागज़ पे.
.
वैशाली पालीवाल
.
He is with me today. With his pen and his page. His morning and his tea. He writes on the mountains and it snows here in my city. But I suppose our season is the same. Alike. Our windows are always covered with fog. Petals of a dry rose fly from somewhere we do not know, and leave behind a poem on our deserted paper.
.
Vaishali Paliwal